
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है..प्लेटफॉर्म नंबर 1 में बने लिफ्ट में कई यात्री फंस गए..जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया..लिफ्ट में फंसे यात्री काफी परेशान हो गए..वहां मौजूद लोगों ने लिफ्ट का कांच तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला है..वहीं वहां मौजूद यात्रियों का आरोप है कि…अगर समय पर लिफ्ट का मेंटेनस कराते तो इस तरह के हादसे शायद नहीं होते…बता दें कि लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा…जब कोई सफलता नहीं मिली तो…आखिर में लिफ्ट का कांच तोड़ डाला गया..