सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: धान खरीदी शुरू, 38019 किसानों ने कराया पंजीयन, जिले में बने 39 धान समिति केंद्र और 4 उपकेंद्र, पढ़िए पूरी खबर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश में आज से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। जहां सरगुजा जिले में 38019 किसानों ने समिति में अपना पंजीयन करवाया है। इसी को देखते हुए 39 धान समिति केंद्र और 4 उपकेंद्र बनाया गया है। जिसमे सरगुजा के कई केंद्रों में अव्यवस्था देखने को भी मिल रही है। जहां नए केंद्र बनाए गए है इसकी जानकारी किसानों को भी नही दी गई है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Ambikapur: छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन सौंप कर की ये मांग

(Ambikapur) यही वजह है कि किसान के टोकन काटने में भी परेशानी आ रही है। इधर उद्घाटन के दौरान लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने बताया कि आज से ही एक साथ प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत की जा रही है। (Ambikapur) इस वजह से कुछ केंद्रों में किसानों को परेशानी हो रही है।

Chhattisgarh: किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू, खाद्य मंत्री ने ग्राम कुम्हारी में की पूजा-अर्चना, खाद्य गोदाम का किया भूमिपूजन

लेकिन आने वाले समय मे इसे भी दूर कर लिया जाएगा। साथ ही यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत धान की खरीदी की जा रही है। इसलिए किसान भी अपने धान को बेचने किसान समिति केंद्रों तक ला रहे है।

Related Articles

Back to top button