Chhattisgarh: किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू, खाद्य मंत्री ने ग्राम कुम्हारी में की पूजा-अर्चना, खाद्य गोदाम का किया भूमिपूजन


रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेशभर में एक दिसम्बर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर जिले के विकासखण्ड धरसींवा के ग्राम कुम्हारी में पूजा-अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया। भगत ने कांटा-बाट में धान को तौला और किसानों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भगत ने ग्राम कुम्हारी में खाद्य गोदाम निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
(Chhattisgarh)मंत्री भगत ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है। राज्य के सभी 2 हजार 305 खरीदी केन्द्रांे में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। (Chhattisgarh)सभी खरीदी केन्द्रांे में कोरोना वायरस की सुरक्षा के लिए सेनेटाईजर, मास्क और हाथ धुलाई की व्यवस्था की गई है।
Ambikapur: छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन सौंप कर की ये मांग
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अन्नदाता के हित में बहुत से निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र से धान खरीदी के लिए उम्मीद के अनुरूप सहायता नही मिल पाई है। राज्य शासन द्वारा पुराने बारदाने और प्लास्टिक के बैग खरीदकर धान खरीदी की जा रही है। खरीदी केन्द्रांे में नवीन चबूतरों का निर्माण कराया गया है।
Chhattisgarh: राज्यपाल से नवनियुक्त मुख्य सचिव जैन ने की भेंट, नए दायित्वों की दी शुभकामानएं
उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 21 लाख 29 हजार 764 किसानांे ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। गतवर्ष 19 लाख 55 हजार 541 किसानों ने पंजीयन कराया था। इस वर्ष किसानों की संख्या और धान के रकबे में बढ़ोतरी को देखते हुए गतवर्ष की तुलना में ज्यादा धान खरीदी होने का अनुमान है।
ग्राम कुम्हारी उपार्जन केन्द्र के अध्यक्ष ने बताया कि इस खरीदी केन्द्र में चार गांव के 511 किसान धान बेचने के लिए पंजीकृत हैं। यहां प्रतिदिन 500 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। खरीदी केन्द्र में नवीन चबूतरा का निर्माण किया गया है। धान खरीदी के लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। जरूरत के मुताबित बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है।
इस मौके पर धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, सदस्य हरिशंकर निषाद, जनपद सदस्य धरसींवा योगिता ईश्वर निषाद, कुम्हारी के सरपंच शिवकुमारी बालाराम पाठक, कुम्हारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
tadalafil 30 mg buy tadalafil
generic tadalafil 40 mg
pills without a doctor prescription india pharmacy drugs