
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. महंगाई भत्ता और गृह भाड़ाभत्ता की दो सूत्रीय मांगों को लेकर पाँच दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन कर्मचारी संगठन की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी विभाग के हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों ने बारी बारी से सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति पर हुंकार भरी एवं भूपेश सरकार विरोधी नारे भी लगाये। सभी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। एक तरफ आम लोग कार्यालयों के चक्कर लगाने मजबूर हैं. अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल में रहने से आम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है।
वहीं शिक्षकों के हड़ताल से स्कुल में बच्चों का पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सभी विभाग की अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।