देश - विदेश

Air India का विमान वापस लौटा, यूक्रेन ने बंद किया एयरस्पेस, फ्लाइट्स पर साइबर अटैक-शूटडाउन का खतरा

ई दिल्ली। पूरे यूक्रेन के एयरस्पेस को सिविल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है. रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई की घोषणा के मद्देनजर वहां फंसे हुए भारतीय छात्रों को लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान को यूक्रेन द्वारा नागरिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिये जाने के कारण वापस बुला लिया गया है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, “यूक्रेन की उड़ान एआई1947 को वापस बुला लिया गया। दिल्ली लौट रहा है। उन्होंने बताया कि उड़ान ने आज सुबह करीब साढ़े सात बजे भारतीयों विशेषकर यूक्रेन के छात्रों को वापस लाने के लिए उड़ान भरी थी।

बता दें कि यूरोप के विमानन नियामक  ने पहले ही सैन्य गतिविधियों के कारण रूस और बेलारूस की सीमा से लगे इलाकों में उड़ान के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की थी. यूरोप ने कहा था कि युद्ध के हालातों के बीच सिविल फ्लाइट को लेकर गलतफहमी हो सकती है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने भेजी चेतावनी

यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने दावा किया है कि रूस की तरफ से 12.45 (GMT) ग्रीनविच मीन टाइम पर उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में कहा गया था कि सैन्य उपकरणों के उपयोग के कारण फ्लाइट्स की उड़ानों के लिए जोखिम हो सकता है. इसलिए यूक्रेन के एयर ट्रैफिक को तुरंत रोक दिया जाए.

Raipur में फिर चाकूबाजी, पैसे मांगने को लेकर विवाद, आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से किया वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

8 साल पहले हुए हादसे से लिया सबक

दरअसल, 2014 में पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच 17 को शूटडाउन कर दिया गया था. इसलिए इस बार विमान कंपनियां हमले को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं.

गुरुवार को फ्लाइट संख्या AI1947 यूक्रेन से वापस लौटी दिल्ली

वहीं, गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI1947 यूक्रेन की राजधानी कीव से दिल्ली वापस लौटी है. इसमें मेडिकल छात्रों सहित कई भारतीय नागरिक आए हैं.

Related Articles

Back to top button