Raipur में फिर चाकूबाजी, पैसे मांगने को लेकर विवाद, आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से किया वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रायपुर। राजधानी में बुधवार देर रात बदमाश ने पैसे मांगने के विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल युवक को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बीएसयुपि कॉलोनी का है. शांति नगर निवासी किशन क्षत्रिय बीएचयूपी कॉलोनी गया हुआ था. वहां राहुल बोय उर्फ जंगली के साथ पुरानी रंजिश और पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद राहुल ने चाकू निकालकर किशन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. आरोपी ने किशन के सीने, पेट और हाथ पर चाकू से वार किया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किशन को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया. को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा. उसके लिए पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपी के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है’.