देश - विदेश

अटॉर्नी जनरल ऑफिस के पास हुआ ब्लास्ट, 5 विदेशियों सहित 10 की मौत

काबुल


अटॉर्नी जनरल ऑफिस के पास हुए ब्लास्ट में 5 विदेशियों सहित 10 लोगों की मौत हुई है. ये आत्मघाती हमला उस वक्त हुआ जब सरकारी कर्मचारी काम खत्म करके घर के लिए निकल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आत्मघाती हमलावर का निशाना वाहनों में सवार तालिबान के सरकारी अधिकारी थे. अभी तक इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. मामला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का हैं.

इसी साल मई में अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में हमलावरों ने 3 विदेशियों सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अंधाधुंध फायरिंग में 7 लोग घायल हुए थे. इस हमले को लेकर तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि मध्य अफगानिस्तान में देर शाम तक कई बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. इसमें 3 विदेशी नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा किया था.

2008 में काबुल में हुआ था बड़ा आत्मघाती हमला

काबुल में साल 2008 में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया था. 7 जुलाई 2008 को भारतीय दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले में 58 लोगों की मौत हुई थी. 141 लोग घायल हुए थे. इस हमले को लेकर अमेरिकी ने दावा किया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर इसे अंजाम दिया गया था.

Related Articles

Back to top button