देश - विदेश

चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं, हीटवेव के साथ बढ़ता रहेगा तापमान

नई दिल्ली। चिलचिलाती धूप, चुभने वाली सूरज की किरणें और गर्म हवाएं दिल्लीवालों को सता रही हैं. फिलहाल इनमें कमी के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.  हालांकि दिल्ली में सुबह शाम हवाओं ने चढ़ते पारे को जरा थाम रखा है लेकिन अगले कुछ दिनों में प्रचंड गर्मी की संभावना जताई गई है. दरअसल, आईएमडी ने मई के अंत तक हीटवेव और लगातार तापमान में इजाफे की बात कही है.

आज का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहेगा और कभी-कभी तेज़ सतही हवाओं के साथ लू की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के पार चल रहा है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. तापमान में लगातार इजाफे के साथ वीकेंड तक दिल्ली का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की भविष्यवाणी के साथ स्थितियां और खराब होने की संभावना जताई है. सिर्फ दिल्ली की बात करें तो मई के अंत तक दिल्ली का अधिकतम तापमान  45 से 46 डिग्री के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं मई तक दिल्ली में हर दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button