विशेष

Bhutan के बाद इस देश ने आखिर क्यों पतंजलि की कोरोनिल बांटने पर लगा दी रोक?

नई दिल्ली। नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ आयुर्वेद एंड अल्टरनेट मेडिसिंस (Department of Ayurveda and Alternative Medicines of Nepal)  ने बाबा रामदेव की कोरोनिल किट पर रोक लगा दी है. भूटान के बाद नेपाल कोरोनिल पर रोक लगाने वाला दूसरा देश बन गया है. कोरोना से जूझ रहे नेपाल की मदद के लिए पंतजलि योगपीठ नेपाल (Patanjali Yogpeeth Nepal) ने 1500 कोरोनिल किट उपहार स्वरूप दिया था.

हालांकि नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि

कोरोनिल पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है. अभी इसके बांटने पर रोक लगा है. आम जनता को बांटी जाने वाली किसी भी तरह की दवा को पहले औषधि प्रशासन विभाग में रजिस्टर होना आवश्यक है. यह विभाग स्वास्थ्य व जनसंख्या मंत्रालय के अंतर्गत आता है.’’

क्या सबूत है कि कोरोनिल कोरोना को कर सकता है ठीक

नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health of Nepal ) के एक अधिकारी ने आगे कहा कि कोरोनिल कोरोना को ठीक कर सकता है, इसका कोई सबूत नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक ऐसी कोई दवा को मंजूरी नहीं दी है. जो कोरोना का इलाज कर सके. नेपाल में अगर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की बात करें तो यहां पहले से कई आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध हैं. जो कि लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकती है, और कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने में भी मदद कर सकती हैं.

भूटान पहले ही लगा चुका है बैन

भूटान की रेगुलेटरी अथॉरिटी (Regulatory Authority of Bhutan) ने कोरोनिल को देश में बैन कर दिया था. भूटान ने अपनी ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी के मानकों पर कोरोनिल के खरा न उतरने के बाद ये फैसला लिया था. जिसके बाद नेपाल दूसरा देश बन चुका है.

Related Articles

Back to top button