देश - विदेश

Corona Effect: 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का पहला केस, किया गया ऑपरेशन

नई दिल्ली। (Corona Effect) गुजरात के अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस (Mukaramycosis) का मामला सामने आया है. बच्चे में म्यूकरमाइकोसिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज शुक्रवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के एप्पल चिल्ड्रेन अस्पताल (Apple Children’s Hospital) में ऑपरेशन किया गया. 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है. 

जानकारी के मुताबिक बच्चा इससे पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुका था. बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव रही जिस कारण उसकी मौत भी हो गई. वायरल लोड ज्यादा होने की वजह से इस बच्चे की मां की मौत हुई थी. जबकि बच्चा कोरोना से ठीक हो गया था. लेकिन अब डेढ़ महीने के बाद बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए. डॉक्टरों ने जब इसका टेस्ट किया तो वह म्यूकरमाइकोसिस पॉजिटिव पाया गया. आज बच्चे का म्यूकरमाइकोसिस का ऑपरेशन किया गया. फिलहाल बच्चा सुरक्षित है.

Related Articles

Back to top button