मुंबई। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से बताया कि अनन्या और आदित्य दो साल पहले रिश्ते में आये थे. दो साल तक एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद कपल ने मार्च में ब्रेकअप कर लिया है. कपल को साथ में घूमना-फिरना और फोटो क्लिक कराना बेहद पसंद था. कॉफी विद करण के दौरान अनन्या ने ये भी कहा था कि वो अनन्या कॉय कपूर फील करती हैं. पर दोनों ने स्ट्रांग बनकर ब्रेकअप करने का फैसला किया. अनन्या और आदित्य ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे से अच्छे से बात कर रहे हैं. अनन्या का दिल टूटा है, लेकिन वो मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं.
वहीं आदित्य भी इस सिचुएशन से डील करने की कोशिश कर रहे हैं. पर अब तक इनके ब्रेकअप की वजह पता नहीं चल पाई है. वहीं आदित्य को मार्च महीने में अनन्या की कजिन अलाना पांडे के बेबी शॉवर में देखा गया था. अलाना के बेबी शॉवर में आदित्य को देखकर लगा कि अब इनके रिश्ते की बात घर तक पहुंची चुकी है. पर कपल के ब्रेकअप की खबर ने इनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. हालांकि, अब तक अनन्या और आदित्य में से किसी ने ना तो अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. ना ही ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है.