देश - विदेश

Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत, रीट का एग्जाम देने जा रहे थे छात्र, हादसे ने छीन ली जिंदगी

जयपुर। (Accident) राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और वेन की टक्कर में छह युवकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार वैन में 11 युवक सवार थे। ये सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर निमोडिया कट के पास यह ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में वैन सवार चालक सहित छह परीक्षार्थियों की मौत हो गई। सभी घायल पांच परीक्षार्थियों का चाकसू के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है।

Chhattisgarh: जिस तरह बिटिया की शादी में देर होती है , पर शादी तो होती ही है….शादी कब होगी? यहां भी जल्द पता चल जाएगा……एयरपोर्ट पर पत्रकारों से टीएस सिंहदेव ने की चर्चा

(Accident) मृतकों की पहचान विष्णु नागर निवासी बड़ोद बारां, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल निवासी कसमपुरा अटरू बारां, सत्यनारायण निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां, वेद प्रकाश निवासी हनुमंत खेरी गुजरान, सुरेश बेरवा निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा, वेन चालक दिलीप मेहता निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा की मौत हो गई।

Balrampur जिले में बड़ा हादसा, कुएं में गिरा ऑटो, 6 लोग थे सवार, 2 लोगों की मौके पर मौत

(Accident) घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button