दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
Accident: ट्रक से टकराई स्कॉर्पियों, उड़े पड़खच्चे, देखिए दर्दनाक हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा.(Accident) जिले के कारली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है.
इस हादसे में स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए हैं.
वहीं स्कॉर्पियों सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जिनकों दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Chhattisgarh हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनें चंदन कश्यप, कार्यभार ग्रहण करते ही ली कार्यक्रमों की जानकारी
जहां गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों की हालत नाजुक (Accident)बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात 12 बजे के करीब की बताई जा रही है.
बचेली से करेली जा रही ट्रक ने स्कॉर्पियों को टक्कर मार दी.
हादसा(Accident) इतना भयानक था कि स्कॉर्पियों के सामने के पड़खच्चे उड़ गए.
जिसके बाद सड़क पर मौजूद लोगों ने घायलों को जैसे तैसे स्कॉर्पियों से बाहर निकाला.
फिर 108 को कॉल किया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है.