Chhattisgarh: नहीं खत्म होगा आंदोलन, शिक्षा मंत्री से मुलाकात रहा बेअसर, अब डीएड-बीएड संघ 30 तक अपने घर के बाहर देंगे धरना

रायपुर। (Chhattisgarh) शिक्षक भर्ती को लेकर आज बीएड-डीएड के हजारों अभ्यर्थी चयन के बाद नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। लेकिन मुलाकात बेअसर निकला। जिसके बाद डीएड-बीएड संघ ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
बीएड- डीएड (B.Ed-D.Ed) के हजारों कैंडिडेट चयन के बाद भी नियुक्ति की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया, लेकिन मुलाकात बेनतीजा रही। इसके बाद डीएडबीएड संघ ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
डीएडबीएड संघ ने 30 जून तक अपने घर के बाहर धरना देने की बात कही। इधर स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा है कि कोरोना कम होने और स्कूल खुलने पर चयनीत अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
बता दें छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड-डीएड संघ नियुक्ति को लेकर आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले थे। संघ ने ऐलान किया था कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 9 जून से भूख हड़ताल करेंगे। बीएड- डीएड के हजारों कैंडिडेट चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से सरकार से नाराज हैं। बता दें कि कोरोनाकाल में संघ काफी समय से खामोश बैठा था। लॉकडाउन हटते ही छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने अपना आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई थी।