Congress: बृजमोहन अग्रवाल से कांग्रेस का सवाल, कहा-भाजपा तो अब 14 विधानसभा सीटों तक सिमटे
रायपुर। (Congress) प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल बतायें कि छत्तीसगढ़ को हथियाने और चलाने की मंशा उनके और भाजपा के मन से कब निकलेगी? बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा अब 14 विधानसभा सीटों तक सिमट गये है। विपक्ष की जो छोटी-मोटी भूमिका बची है, उसको निभाने में बृजमोहन अग्रवाल जी अपना ध्यान लगायें। (Congress) आज समय की मांग है कि बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के मतदाताओं द्वारा सौपी गयी विपक्ष की भूमिका से जुड़े अपने दायित्व को निभायें और छत्तीसगढ़ को हथियाने की कोशिशों से बाज आयें।
Janjgir Champa: पराली की आग धान की खरही तक…..जलकर हुआ स्वाहा
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी भाजपा की सरकार कोरोना वायरस में पहले ही अक्षम साबित हो चुकी है। अब कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में भी असफल सिद्ध हो गई है। कोरोना के रोकथाम एवं आम नागरिकों के लिए बनाई गई पीएम केयर फंड की राशि से कोरोना में उपाय करने और राज्यों को मदद करने के बजाय मोदी की भाजपा सरकार कोरोना रोकने की खानापूर्ति मात्र करने में लगी है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि मोदी की भाजपा सरकार की रूचि कोरोना रोकने के उपाय करने में नहीं है, बल्कि मोदी सरकार की विफलताओं का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने में है। कोरोना महामारी को रोकने में हुई असफलता और देश में 90,00,000 से अधिक पाए गए कोरोना के मरीज और डेढ़ लाख के करीब कोरोना के कारण हुई मौतों से पल्ला झाड़ने की कोशिश भाजपा नेता बयानबाजी करके कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने में जो युद्ध स्तर पर उपाय किया है उसका ही परिणाम है कि राज्य में 2 लाख मरीज कोरोना प्रभावित होकर स्वस्थ होकर घर पर हैं। साढे सात लाख प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी हुई, उनके स्वास्थ्य परीक्षण हुए और भाजपा शासित प्रदेश मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार से बेहतर स्थिति में छत्तीसगढ़ है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कोरोना रोकने के उपायों का ही परिणाम है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से लड़ाई पहले दिन से ही प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से बेहतर प्रबंधन में लड़ रही है जबकि मोदी सरकार संघीय व्यवस्था के तहत जिम्मेदारियों से भाग रही है। पहले प्रवासी मजदूरों के रेल किराये के 85 प्रतिशत देने के नाम पर झूठ बोला, फिर श्रमिक कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया, किसान सम्मान निधि से छत्तीसगढ़ के 18 लाख किसानों को बाहर किया और अब वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के द्वितीय चरण में भी छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया। मोदी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की जनता को छलने और ठगने का काम कर रही है।