Corona Effect: शादी, सभा, धरना, रैली, जुलूस पर कोरोना का ब्रेक…प्रदेश के इस जिले में लगा नाइट कर्फ्यू…जारी हुआ आदेश…जानिए और किस पर लगी पाबंदी


रायगढ़। (Corona Effect) देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। एक बार फिर कोरोना का खौफ वापस लौट आया है। जिसके बाद से सभी राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रायगढ़ में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। (Corona Effect)आदेश कलेक्टर भीम सिंह ने जारी किया है। आदेश 20 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
Raipur: विधायक रेल्वे कुलियों के जीविकोपार्जन को लेकर आज DRM से मिले, डीआरएम ने किया आश्वसत
(Corona Effect)रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाईट कर्फ्यू लगेगा। कलेक्टर भीम सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि नाईट कर्फ्यू के दौरान नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कलेक्टर ने लिखा है कि नाईट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ अति आवश्यक सेवा या स्वास्थ्य कारणों से ही लोग बाहर निकल सकेंगे।
इस आदेश के साथ रायगढ़ में सभा, धरना, रैली, जुलूस, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल कार्यक्रम, सार्वजनिक जगहों पर शादी, आयोजन, क्लब हाउस की बिल्डिंग में कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। ये आदेश रायगढ़ जिले नगरीय सीमा, औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले में लागू होगा।
152280 952953I think one of your adverts triggered my internet browser to resize, you might want to put that on your blacklist. 36985
285503 563646Hello! I could have sworn Ive been to this web site before but after browsing by way of some of the post I realized its new to me. Nonetheless, Im undoubtedly pleased I identified it and Ill be book-marking and checking back often! 440694
148883 78924Yay google is my king helped me to uncover this fantastic internet website ! . 240196