क्राईम

Janjgir Champa: महिला के कनपटी पर कट्‌टा रखकर देने लगा जान से मारने की धमकी, फिर…पढ़िए पूरी खबर

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) जिले के पामगढ़ थाना  क्षेत्र के मेऊभाठा में संतोष बंजारे एवं ग्वालिन बाई के द्वारा अपनी निजी जमीन पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था. तभी गांव के ही दयाराम ने संतोष बंजारे ग्वालिन बाई बंजारे को गाली गलौज किया। (Janjgir Champa) फिर महिला के कनपटी पर कट्‌टा रखकर जान से मारने की धमकी देने लगा।  

Bemetara: लापरवाही या दुर्घटना को कर रहे आमंत्रित, शिकायत पर शिकायत, मगर नहीं सुधरा 11 हजार वोल्ट का झूलता बिजली का तार, पढ़िए पूरी खबर

पीड़ित महिला के मना करने के बावजूद तब भी आरोपी मनमानी पर उतारू था। फिर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। जब लोग मौके पर जमा होने लगे। तब आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला और राजकुमार बंजारे थाने जाकर इसकी शिकायत की है। (Janjgir Champa) पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी ने नशीली गोली का सेवन किया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Suicide: खेत में काम करने गए थे परिजन, इधर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, पसरा मातम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button