Uncategorized

Corona काल में लापरवाही की हद हुई पार, कर्मचारियों के लापरवाही और संक्रमण फैलने की आंशंका बढ़ी, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Corona) कोरोना संक्रमण से हुए मौत की अंत्येष्ठि धमतरी में सोरिद स्थित मुक्तिधाम में किया जा रहा है. मगर इसको लेकर प्रशासन सतर्क नहीं है. साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है. बता दें कि पीपीकिट, हैण्ड ग्लब्स, मास्क मुक्तिधाम परिसर में जगह-जगह बिखरा पड़ा हुआ है. (Corona) जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है.

Raipur: नहीं सुरक्षित है रिहायशी इलाके, वॉक पर निकले कपड़ा व्यवसायियों से लूटपाट की कोशिश, दहशत में रहवासी

वार्डवासियों ने बताया की कायदे से अंत्येष्ठि के बाद किटो को एकत्र कर जलाकर नष्ट करना चाहिए. लेकिन नहीं किया गया.स्वास्थ विभाग और नगर निगम अमला द्वारा सोरिद मुक्तिधाम में कोरोना से मृत शवों को जलाया गया है. कर्मचारियों के लापरवाही से संक्रमण फैलने की आंशंका बनी हुई है. (Corona) सोरिद के सफाई ग्रुप अभियान के सदस्य अपने वार्ड के स्वच्छ और सुन्दर शांति मुक्तिधाम की बदहाली और पसरी गंदगी देख व्यथित है. फिलहाल वार्डवासी इसकी शिकायत धमतरी कलेक्टर से करने की बात है.

IPL में सट्टा, घर पर पुलिस ने मारा छापा, तो खुला पोल, Video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button