Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

 Lost purse found :14 साल पहले खोया था पर्स, अब जाकर मिला, जब शख्य ने खोलकर देखा तो रह गया दंग

मुंबई. ( Lost purse found )  एक शख्स को 14 साल बाद उसका खोया पर्स आखिरकार मिल गया है.

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ठीक उतने ही रुपये और वही पुराने नोट उस शख्स को पर्स में मिले.

दरअसल, यह मामला मुंबई का है, 14 साल पहले 2006 में एक शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था.

तभी उसका पर्स खो गया. इस पर्स में उस समय 900 रुपये थे.

जीआरपी ने फोन कर दी सूचना

( Lost purse found ) पीटीआई की एक खबर के मुताबिक इस शख्स का नाम हेमंत पेडलकर है.

( Lost purse found ) अप्रैल में जीआरपी ने हेमंत को फोन कर सूचना दी तो वे हैरान रह गए.

लॉकडाउन के कारण वे अपना पर्स लेने नहीं जा सके.

Ambikapur news: जब तक पैसा नहीं, तब तक शव नहीं, सामने आया अस्पताल प्रबंधन का सच, गिड़गिड़ाते रही महिला, मगर नहीं पसीजा दिल

प्रतिबंध हटने के बाद पनवेल निवासी हेमंत जीआरपी कार्यालय गए और अपना पर्स लिया.

मेरे पर्स में थे 900 रुपए

हेमंत पेडलकर ने बताया कि मेरे पर्स में 900 रुपये थे, जिसमें एक पांच सौ का नोट भी था

जो साल 2016 में बंद कर दिया गया.

पुलिस ने हेमंत को तीन सौ रुपये लौटा दिए और पेपर वर्क के लिए पुलिस ने सौ रुपये काट लिए.

हेमंत ने बताया कि पुलिस उसको 500 रुपये बदलकर देगी

पर्स चुराने वाला कुछ दिन पहले पकड़ा गया

वहीं जीआरपी के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि हेमंत पेडलकर का पर्स चुराने वालों को कुछ समय पहले ही पकड़ा गया था.

अधिकारी ने बताया कि हमें आरोपी से हेमंत का पर्स मिला, जिसमें 900 रुपये थे.

 

 

Related Articles

Back to top button