जांजगीर-चांपा

Corona पॉजिटिव युवक ने अस्पताल में उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

हेमंत पटेल@जांजगीर चांपा। (Corona )जिला के दिव्यांग स्कूल में बनाए गए कोविड 19 अस्पताल के बाय़रुम के अंदर  मरीज ने लगाई फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।

मरीज द्वारा अस्पताल में फांसी लगाने की घटना से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया है।

इस मालमे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 4 अगस्त को मालखरौदा ब्लाक से जमगहन गांव से मरीज को इलाज के लिए लाया गया था।

वह अभी अभी  गुजरात से लौटा था।

कोविड टेस्ट में पाजिटव पाया गया।

Chhattisgarh news:  सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग, पर्यटक तीर्थ के साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ

जिला मुख्यालय के कोविड 19 अस्पताल में  भर्ती कराया गया।

मृतक की उम्र 40 वर्ष के करीब है।

उसे जब कोविड अस्पताल लाया गया।

तभी से वह अपनी मां को साथ में रखने के लिए कह रहा था।

लेकिन स्वास्थ्य गत कारणों से उसे परिजनों से अलग रखा गया।

कोविड अस्पताल में इलाज जारी किया गया।

मरीज ने फांसी क्यों लगाया है इसकी स्पष्ट जानकारी सामने अब तक नहीं आई है।

इस  अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है।

Congress: बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा- क्या डॉ. रमन सिंह पनामा प्रकरण से स्वयं को पाक-साफ बताने राज्य शासन से जाँच की मांग करेंगे?

Related Articles

Back to top button