ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर्स आज करेंगे नेट प्रैक्टिस, सुरक्षा और दर्शकों के लिए तैयारियां पूरी

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

मैच से पहले मंगलवार को दोनों टीमों के क्रिकेटर्स नेट प्रैक्टिस करेंगे। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत खिलाड़ी शाम 5 बजे से 8 बजे तक अभ्यास करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक अभ्यास करेगी।

सुरक्षा की दृष्टि से डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल को मैच का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। 6 आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। खिलाड़ियों के होटल के आसपास और स्टेडियम तक के पूरे रूट पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। लगभग 1,500 पुलिस और अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे।

स्टेडियम में दर्शकों के लिए खाने-पीने की वस्तुओं की रेट लिस्ट जारी की गई है। समोसा, पेटीज, कचौरी, बर्गर, सैंडविच, पॉपकॉर्न, स्वीट कॉर्न, बिरयानी और आइसक्रीम जैसी वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी।

इस बार स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैम का इस्तेमाल किया जाएगा। मैदान के बीच में स्पाइडर कैमरा और चारों ओर 40 अल्ट्रा-क्वालिटी कैमरे लगाए गए हैं। स्टेडियम की बाउंड्री पर अधिकृत विज्ञापन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

दर्शकों के लिए पार्किंग और रूट की भी विस्तृत व्यवस्था की गई है। रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग–भिलाई, धमतरी–जगदलपुर और महासमुंद–सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। पासधारी वाहनों के लिए विशेष रूट और पार्किंग पास का इंतजाम किया गया है।

टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और अन्य शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं, जिनके साथ एडन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक और अन्य खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों के नेट प्रैक्टिस से मैच की तैयारी और दर्शकों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है, ताकि 3 दिसंबर का मुकाबला बिना किसी रुकावट के खेला जा सके।

Related Articles

Back to top button