StateNewsदेश - विदेश

संपत्ति विवाद में बेटे-बहू की हद: हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बुजुर्ग माता-पिता बोले- हमें शांति से जीने दें, लोकेशन न बताएं

अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक बुजुर्ग दंपती ने गुजरात हाईकोर्ट से अपील की है कि उनके बेटे और बहू को उनकी लोकेशन न बताई जाए। दोनों का कहना है कि उनका बेटा-बहू उन्हें चैन से नहीं रहने देते और उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश में हैं। 82 वर्षीय बुजुर्ग पिता और उनकी पत्नी फिलहाल गुजरात के एक वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सकुशल हैं और अपनी मर्जी से वहां रहना चाहते हैं।

यह मामला नडियाद निवासी परिवार से जुड़ा है, जो 36 साल तक अमेरिका में रहा। बेटे और बहू ने बुजुर्गों को खोजने के लिए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। सुनवाई 3 नवंबर को होनी है। दंपती ने अदालत में बताया कि अमेरिका में भी बेटे और बहू ने उन्हें परेशान किया और वहां की पुलिस से शिकायत करवाई। इससे तंग आकर उन्होंने भारत लौटने और छिपकर रहने का फैसला किया।

बुजुर्ग दंपती ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत से अमेरिका में सीनियर सिटीजन होम और नडियाद में संपत्ति खरीदी। लेकिन बेटा-बहू अब उसे अपने नाम करवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। पुत्रवधू ने अमेरिका में सब-वे स्टेशन शुरू करने के लिए मदद मांगी थी, जिसे बाद में उसने चार महीने में ही बेच दिया। इसी तरह उन्होंने परिवार द्वारा शुरू किए गए मोटल को भी बेचने का दबाव बनाया। बुजुर्गों ने अदालत से कहा कि वे शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं और कोर्ट उनके ठिकाने की जानकारी न साझा करे।

Related Articles

Back to top button