
रायपुर। CSPDCL में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिल्पा चंद्राकर (21 वर्ष) ने मरने से पहले दो माह के बेटे को दूध पिलाकर दूसरे कमरे में सुला दिया था। इसके बाद खुद फंदे में लटक गई। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने लिखा है कि इट इज माय फॉल्ट, एंड आई एम रिस्पांसिबल फॉर इट( मतलब ये मेरी गलती है, मैं जिम्मेदार हूं)। इतना लिखकर वह फंदे में झूल गई। पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शिल्पा चंद्राकर का शव मंगलवार दोपहर उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। दो साल पहले 2020 में उसकी शादी डॉ. निखिल कौशिक से हुई थी। निखिल शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं। डेढ़-दो महीने पहले दोनों की एक बेटा हुआ है। उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका पता करने के लिए पुलिस परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पति पत्नी के बीच किसी भी प्रकार के विवाद की पुष्टि नहीं की है।