Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
क्राईम

Bhilai: फिल्मी स्टाइल में रेकी कर देते थे घटना को अंजाम, गिरोह का पर्दाफाश, लाखों का सामान बरामद

अनिल गुप्ता@भिलाई।  छावनी क्षेत्र में एन इमला एवं ए मीना  द्वारा संगठित रूप से अपचारी बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों द्वारा छावनी इलाक़े के सुने घरों की रेंकी कराई जाती थी,  समय देख घटना को अंजाम दिया जाता था ,चोरी करते समय सभी फ़िल्मी स्टाइल में अलग लग रोल अदा करते थे। कोई सदस्य बाक़ायदा कोई सामान बेचने का ,कोई घूमने का बहाना बना कर आस पास आने जाने वालों पर नज़र रखते थे  और अपचारी बालक छोटी से छोटी जगह से घर में प्रवेश कर मिलने वाले समस्त क़ीमती समानो पर हाथ साफ़ करते थे जिसे वो तत्काल महिलाओं को सौंप कर वही आस पास उपस्थित रहते थे जब सब कुछ सही लगता तब इलाक़ा छोड देते थे चोरी गए सामान को छुपाकर रखते थे एवं मिलने वाले नगद से अपने शौक़ पूरा करते थे। इनका तरीक़ा ए वारदात ऐसा था कि कोई क्लू नहीं मिल रहा था। घटनाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों  को दी।

SP नेता रुबीना खानम ने दिया विवादित बयान, कहा- हिजाब को छूने की कोशिश करने वाले हाथ काट देंगे

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने बाबत पुलिस अधीक्षक  बद्रीनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  संजय ध्रुव तथा कौशलेंद्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा थाना छावनी टीम को सफलता हेतु विशेष टिप्स दिए जिन पर काम करते हुए चोरी के समस्त आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ गए।

महिला सरगनाओ द्वारा चोरी के समान विशाखापट्टनम ले जाकर बेचने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुई जो सामान आरोपियों ने छुपा कर रखा था जिसे ज़ब्त किया गया है। घटना में शामिल सरग़ना एमिला,कमल कुमार,उदय किरण,कुलदीप सिंह एवं तीन अपचारी बालकों से माल ज़ब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात ,बर्तन ,एलईडी टीवी ,घड़ी कुल जुमला रकम 2,21,500 का सामान जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button