
दंतेवाड़ा। (Danetewada) बस्तर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है. इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. वह नक्सली संगठन में रहकर बस्तर में कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की.
पुलिस और सीआरपीएफ कैंप 111 बटालियन ने चलाया अभियान
जानकारी के मुताबिक पालनार सीआरपीएफ कैंप 111 बटालियन और अरनपुर थाना में पुलिस बल ने इलाके में संयुक्त अभियान चला रखा है. मुखबिर की सूचना पर टीम पालनार के जंगल में रवाना हुई. भारी संख्या में पुलिस बल को देख एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा. जिसे सुरक्षाबलों के जवानों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. जब जवानों ने गिरफ्त में आए शख्स से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना नाम पोदिया मिडियामी बताया. वह अरनपुर सीएनएम अध्यक्ष पद पर कार्यरत था. मिडियामी ने पूछताछ में यह कबूल किया कि वह नक्सली संगठन के लिए काम करता है.
Big Breaking: भाजपा नेता खूबलाल ध्रुव को पुलिस ने लिया हिरासत में, धारा 420 के तहत है आरोपी
नक्सली पोदिया मडियामी से पूछताछ जारी
पुलिस ने जब नक्सली के बारे में और जानकारी प्राप्त की तो यह खुलासा हुआ कि पोदिया मिडियामी पर एक लाख रुपये का इनाम है. पुलिस अभी नक्सली से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.