कांकेर (उत्तर बस्तर)

Video: दुर्घटना के बाद चालक को अस्पताल ले जाने के बजाय वाहन से मादक पदार्थ हटाते दिखा व्यापारी, वायरल

देबाशीष बिस्वास@कांकेर। (Video) कल देर रात मादक पदार्थ से भरा पीकअप गाड़ी पावर पेट्रोल पंम्प के समीप नाले में जा गिरा। हादसे में चालक अमित कुमार के हाथ में चोट आई है. लेकिन एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंसानियत को शर्मशार कर दिया. यहां बांदे का व्यापारी चालक की फिक्र छोड़कर तंबाकू को हटाते दिखा है।

जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के बांदे पवार पेट्रोल पंप के पास मादक पदार्थों से भरा पिकआप वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। वही वाहन एवं मादक पदार्थों का मालिक घायल ड्राइवर को उपचार कराने के बजाय सामानों को हटा दिया। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी।

Danetewada: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार, वह अरनपुर सीएनएम अध्यक्ष पद पर था कार्यरत

इधर वाहन चालक अमित कुमार को बांदे अस्पताल से इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है। सुबह सूचना मिलते ही गाड़ी मालिक बांदे निवाशी मोनू सिंह को थाना परिसर में थाना प्रभारी उमेश पटेल के द्वारा बुलाकर पूछा गया। तो उन्होंने वाहन में लेबर ले जाना बतलाया। जब थाना प्रभारी द्वारा गाड़ी में मौजूद लेबरों का नाम पता व संख्या पूछा गया। तो आनाकानी करने लगा।

मामले को ना सिर्फ पुलिस के सामने छिपा रहे हैं, बल्कि कापसी निवासी एक ड्राइवर परदेशी कुमार को वाहन का चालक के रूप में पेश कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल ने दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को 12.60 लाख रूपए देने की घोषणा की

MLC डॉ गौतम व्यापारी ने थाना में सूचना दे दी। अब दिन को व्यापारी मोनू सिंह ने अन्य ड्राइवर को खड़ा कर झूठा बयानबाजी करवा रहे हैं. जबकि MLC रिपोर्ट के अनुसार अमित कुमार का नाम लिखा हैं इधर सोशल मीडिया में रात को पलटी हुए पिकअप वाहन से भारी मात्र में मादक पदार्थ को हटाते हुए वीडियो वायरल हो चुका हैं और वाहन चालक अमित कुमार खुद मादक पदार्थ से भरी वाहन को महाराष्ट्र मालिक मोनू सिंह के कहने पर ले जाना बता रहा हैं ।

अब देखना होगा दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी जो मादक पदार्थ भे भरा था उस पर क्या कार्यवाही होती हैं आखिर इतनी क्या जरूरी सामान भरा था कि रातो रात बांदे पुलिश को बिना सूचना दिए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी व्यापारी ने हटा दिया जांच का विषय हैं ।

Related Articles

Back to top button