छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर 3 नक्सलियों का किया अंतिम संस्कार
कांकेर। छोटेबेठिया के कलपर जंगल मे हुई मुठभेड़ में जवानों ने 29 माओवादियों को मार गिराया था. मारे गए नक्सलियों के शव को उनके परिजन रोजाना लेने पहुंचते रहे. अब तक 26 माओवादियों के शव को उनके परिजन ले जा चुके हैं। हालांकि 3 माओवादियों के शव को लेने अब तक कोई नहीं पहुंचा. परिजनों के नहीं पहुंचने पर पुलिस ने आज समाज सेवी संस्था के साथ मिलकर 3 पुरुष माओवादियों का दुधनदी मुक्तिधाम में विधिविधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया. इस दौरान समाज सेवी संस्था के सदस्य सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.