क्राईम
Crime: पंच की नृशंस हत्या, जमीन खरीद-ब्रिकी मामले में 2 आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद पानी टंकी पर चढ़े आरोपी

जांजगीर चांपा: (Crime) पंच की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. तुस्मा के पंच भागवत साहू की उसी गांव के दो आरोपी सोहित केवट और सुनील केवट ने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे की वजह जमीन की खरीद-ब्रिकी को बताया जा रहा है.
(Crime) सबेरिया डेरा अटल चौक के पास धारदार लोहे के कत्ता से गले एवं सिर में वार कर आरोपियों ने पंच की हत्या (Crime) की है. हत्या के बाद दोनों आरोपी गांव में बनी पानी टंकी पर चढ़ गए हैं. बहरहाल पुलिस दोनों को टंकी से उतारने में जुटी हुई है.