छत्तीसगढ़

MP: दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर नर्मदा में लगवाई डुबकी, जूठी पूड़ी खिलवाई, परिजनों ने कटवाया बाल, ऑनर किलिंग की डर से पुलिस के पास पहुंचे

बैतूल। (MP) मध्यप्रदेश के बैतूल में दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर एक नर्सिंग की छात्रा को उसके पिता ने नर्मदा नदी में स्नान कराकर शुद्धिकरण करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के चोपाना थाना क्षेत्र का है.  ऑनर किलिंग के डर से जोड़े ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है. लड़की ने पुलिस को अपने पिता सहित परिवारवालों से बचाने की गुहार लगाई है. (MP) पुलिस ने पिता सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पिछले साल आर्य समाज में की शादी

 (MP) बैतूल के चोपना निवासी साक्षी यादव ने बैतूल निवासी अमित अहिरवार नाम के युवक से पिछले साल आर्य समाज मंदिर में  शादी की थी. 24 साल की पीड़िता ने बताया कि 11 मार्च 2020 को बैतूल के टिकारी इलाके में रहने वाले 27 साल के दलित युवक से आर्य समाज में लव मैरिज की थी. शादी के बाद परिवार ने पुलिस की मदद से उसे ससुराल से वापस बुला लिया. इसके बाद उसे राजगढ़ में पढ़ने भेज दिया. अभी वह हॉस्टल में रह रही है. 28 अक्टूबर को वह हॉस्टल से भागकर पति के पास बैतूल पहुंची.

Janjgir-Champa: रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वाले दो व्यवसायी के मकान पर पुलिस विभाग कि दबिश, 4 लाख 75 हजार के पटाखे जब्त !

बाल काटे गए और शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए गए

युवती का आरोप है कि पिता ने 18 अगस्त को उसे नर्मदा नदी पर ले जाकर 4 लोगों के सामने अर्धनग्न कर शुद्धिकरण करवाया. नदी में डुबकी लगवाई, उसे जूठी पूड़ी खिलवाई गई. बाल काटे गए और शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए गए. ऐसा दलित युवक के साथ शादी करने के बाद शुद्धिकरण के लिए किया गया.

पति को तलाक देकर किसी सजातीय से शादी करने का दबाव

अब उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने पति को तलाक देकर किसी सजातीय से शादी कर ले. उसने मामले में पुलिस पर भी उसके पिता से मिले होने का आरोप लगाया है जबकि उसके पति ने उनकी ऑनर किलिंग करवाए जाने की आशंका जताई है.

साथ में रहोगे तो मार डालेंगे

पति अमित अहिरवार का कहना है कि शादी के बाद साक्षी के पिताजी लगातार मेरे घर आए फिर उन्होंने मेरे घर पुलिस भेजी और मेरे को बिना बताए मेरी पत्नी को अपने घर ले गए. मेरी पत्नी हॉस्टल से भागकर मेरे घर आई. आज हमने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि पत्नी के परिवार वाले साथ में नहीं रहना देना चाहते हैं और धमकी दे रहे हैं कि साथ में रहोगे तो मार डालेंगे.

मायके पक्ष से जान से मारने की धमकी मिल रही

युवती का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके मायके पक्ष से जान से मारने की धमकी मिल रही है. शादी के बाद उसके पिता ने 10 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चोपना थाने में दर्ज करवाई जिस पर थाने के तीन पुलिसकर्मी उसे जबरदस्ती ससुराल से चोपना थाने ले आए जहां उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर मायके छुड़वा दिया गया.

मामले की जांच जारी

कोतवाली थाना में शनिवार को धारा 506, 504,34 के तहत धीरज यादव, राधेश्याम महेश व मधु और मदन के खिलाफ मामला दर्ज कर केस डायरी चोपना थाना भेजी जा रही है.

महिला डेस्क प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर का कहना है कि दोनों ने आर्य समाज मंदिर से शादी की थी. लड़की के परिजन नहीं चाह रहे हैं क्योंकि लव मैरिज की है और लड़का दूसरी कास्ट का है. उसने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है. लड़की ओबीसी की है और लड़का अन्य कास्ट का है. शुद्धिकरण की बात का शिकायत में उल्लेख है. इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button