जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वाले दो व्यवसायी के मकान पर पुलिस विभाग कि दबिश, 4 लाख 75 हजार के पटाखे जब्त !

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा।  (Janjgir-Champa) जिले के चांपा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में, बिना किसी सुरक्षा के अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वाले दो व्यवसायी के मकान पर, चांपा पुलिस टीम ने छापेमारी कर  4 लाख 75 हजार रुपए के पटाखे जब्त किए हैं, (Janjgir-Champa) चांपा पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिला था कि, अली अकबर और कृष्णा वीरानी दीपावली में बिक्री करने के लिए, चांपा के वार्ड नंबर 4 के मकान में दो जगहों पर बिना किसी सुरक्षा के अवैध रूप से पटाखा का भंडारण कर रखे हुए हैं,

मुखबिर कि सूचना पर चांपा पुलिस ने टीम बनाकर, मुखबिर के बताए ठिकाने पर दबिश दिया तो, पुलिस को वार्ड नंबर 4 में अली अकबर के मकान से 195 किलो और कृष्णा वीरानी के मकान से 420 किलो पटाखा मिला है, जब्त पटाखों की कीमत 4 लाख 75 हजार रुपए है, 

(Janjgir-Champa) रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वाले दोनो व्यवसायी, अली अकबर और कृष्णा वीरानी को चांपा पुलिस ने हिरासत में लिया है, और उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है ! 

Related Articles

Back to top button