छत्तीसगढ़

Indian Railways: काम की खबर, 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, चेक करें पूरी ल‍िस्‍ट

रायपुर. रेलवे ने एक बार फिर एक बार फिर 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते लिया गया है.

पिछले चार माह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं. ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला अब भी जारी है। बीते दिनों बिना किसी कारण के रेलवे ने 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 एवं 29 जून निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून, 1 व 2 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button