Chhattisgarh

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल के बयान पर किया पलटवार, बोले- गृहमंत्री और सीएम को पहले जाना था, इन्हे वोट की राजनीति नजर आने लगी

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लखीमपुर खीरी की घटनाक्रम की चर्चा प्रेसवार्ता में की। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना काफी दुखद है। यूपी सरकार ने जांच के निर्देश के साथ मुआवजे दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इस घटना पर राजनीति हो रही। अब सीएम खुद लखीमपुर खीरी जायेंगे।

सिलेगर घटना में नहीं पहुंचे सीएम, गृहमंत्री, राहुल और प्रियंका

बस्तर के सिलगेर में जो घटना हुई उसमे सीएम, गृहमंत्री, राहुल, प्रियंका या पार्टी के लोग नही गए। प्रदेश में डबल स्टेंडर्ड चल रहा है। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल 50-50 में लगी है। इनसे सरकार नहीं संभल रही है। कवर्धा में लाठीचार्ज करना पड़ा। अलग- अलग क्षेत्रों में घटनाएं हो रही है। यहां अब सरकार नाम की चीज नही है।

Gariyaband: 7 लाख से अधिक का गांजा जब्त, उड़ीसा से रायपुर कार से लेकर जा रहे थे गांजा, पुलिस ने 5 बोरी समेत एक पिस्टल किया बरामद, तस्कर फरार

हमने बनवाया था जांच दल

सीएम बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने जांच दल बनावाया था। सरकार चलाने की जवाब दारी उनकी है। गृहमंत्री और सीएम को पहले जाना था। वोट की राजनीति नजर आ रही है।

Breaking: मृत हालत में मिला तेंदुआ का शव, वन अमला पहुँचा मौके पर, मौत का कारण अज्ञात

 राहुल और सोनिया के ऊपर दबाव गए विधायक

विधायको के दिल्ली दौरे पर कहा कि राहुल और सोनिया के ऊपर दबाव बनाने विधायक गए हैं।  केंद्रीय नेतृत्व को कांग्रेसी चुनौती दे रहे हैं।  ये जाते एक साथ है आते एक साथ है राजघाट में भी एक साथ सम्मलित हो रहे। छत्तीसगढ़ पंजाब नही है यही दिखाना चाह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button