Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
उज्जैन

Ujjain: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर 9वां अघोर समागम का आगाज महाकाल की नगरी में… अध्यक्ष गुरु आदेश नाथ ने दिया लोगों के सवालों का जवाब

नवनीत शुक्ला@उज्जैन। (Ujjain) आने वाली गुरुपूर्णिमा के अवसर पर 9वां अघोर समागम का आगाज महाकाल की नगरी उज्जैन में किया गया. 2 दिनों तक चलने वाले इस समागम खेड़ब्रम्ह गुजरात से आये अधोर अखाड़े के अध्यक्ष गुरु आदेश नाथ जी अघोरी ने लोगो से रूबरू होते लोगो को अघोर के विषय मे फैली भ्रांतियो से अवगत कराते हुए लोगो के सवालों का जवाब दिया.

State in-charge PL Punia’s visit to Raipur: तीन दिवसीय दौरे पर कल रायपुर पहुचेंगे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, बैठकों में होंगे शामिल, चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का भी होंगे साथ…

गौरतलब है कि (Ujjain) लोगों मे आस्था के नाम पर लूट की खबरे समय- समय पर सामने आती रही हैं। जिसको लेकर खेड़ब्रम्ह से आये अधोर अखाड़े के अध्यक्ष  बाबा आदेश नाथ अघोरी ने बताया कि अघोर शिव  प्राप्ति का एक सरल मार्ग है। जिसको आज कल के लोगो ने कमाई का जरिया बना रखा है। लोगों को चाहिए कि ऐसे पाखण्डियों से दूरी बनाए अघोर बाहर से दिखने में कठोर किन्तु भीतर से सौम्य है। (Ujjain) अघोर साधक एकांत प्रिय होते हैं इसलिये गुप्त स्थल, श्मशान घाट में रहकर साधना करते हैं, ताकि उनकी साधनाओ में खलन न पड़े। जबकि लोगो ने इसके विपरीत भ्रांतियां फैला रखी है कि अघोरी काला जादू करते हैं, मास मदिरा का सेवन करते हैं।

Related Articles

Back to top button