क्राईम

Crime graph rises: सराफा कारोबारी को लुटेरों ने मारी गोली, दुकान बंद करके घर जा रहे व्यापारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, दो मोटरसाइकिल में चार अपराधी थे सवार

जगदलपुर। (Crime graph rises) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उस समय दहशत फैल गई, जब लुटेरों ने ज्वेलर्स को गोली मारकर हजारों की लूट को अंजाम दिया। घटना जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी की बताई जा रही है। सराफा कारोबारी को गंभीर हालत में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Crime graph rises) जानकारी के मुताबिक सराफा कारोबारी त्रिलोक चंद सिसोदिया दुकान बंद करने के बाद अपने घर जा रहा था. घर जाते वक्त लुटेरों ने सराफा कारोबारी को रोक लिया। (Crime graph rises) कारोबारी के पास रखे बैग को छिनने लगे।  रोकने की कोशिश करने पर लूटरों ने कारोबारी पर फायरिंग शुरू कर दी। व्यापारी के जांघ और सिर से छू कर निकली गोली। व्यापारी से आभूषण और पैसे लूटने की मिली जानकारी।

घायल कारोबारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल में चार अपराधी सवार थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button