छत्तीसगढ़
National: पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पहलवान सुशील और उसका साथी अजय पंजाब से गिरफ्तार

नई दिल्ली। (National) पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आरोपी सुशील कुमार और उसके साथी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। जहां से उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।
(National) सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार तब से फरार था। पुलिस ने सुशील पर 1 लाख रुपए जबकि दूसरे आरोपी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में पहलवान सागर की मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार की तलाश पुलिस को बीते दिनों से थी।