धमतरी

Dhamtari: शराब प्रेम में भूले सोशल डिस्टेंसिंग….आखिर कहां है आबकारी विभाग….?

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में जैसे ही इस बात का ऐलान हुआ कि लोग अब शराब की ऑनलाइन बुकिंग कर शराब दुकान पहुँच कर ले सकते हैँ। लोगों ने कोरोना नियमों को ताक पर रखकर ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद मदिरा दुकान पहुंच गए।

(Dhamtari) सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। और कोई उन्हें हैंडल करने वाला भी नहीं था। तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक पर्ची लिख रहा है, और उसके आगे लोग लाइन लगाकर खड़े हैं। सोशल डिस्टेंसिग को ताक पर रखकर।(Dhamtari)  जबकि युवक ने मास्क भी नहीं लगाया है। बगल में वर्दी में कोई कर्मचारी खड़े हैं। लेकिन उन्हें इधर-उधर देखने से फुर्सत हो तब तो लोगों को मना करें। आखिर यहां बात आती है आबकारी विभाग की…..जब शासन द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के बाद दुकानों से शराब मिलने का निर्देश जारी किया गया। ऐसे में आबकारी विभाग को वहां सारी व्यवस्था करनी थी। जिससे सोशल डिस्टेंसिग सहीं तरीके से बनी रहे हैं। जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। ऐसे में लोगों के द्वारा थोड़ी सी लापरवाही फिर से कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है। ऐसे में सावधानी ही उपाय है। साथ ही आबकारी विभाग को नींद से जागकर जिले में शराब दुकानों के सामने सभी व्यवस्था करनी होगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिग बनी रहे।

Related Articles

Back to top button