देश - विदेश

Corona: शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना से थी संक्रमित

मेरठ। (Corona) शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का शुक्रवार को निधन हो गया. चंद्रो तोमर कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले मंगलवार को मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर के कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिली थी.

(Corona) सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 साल की निशानेबाज के ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी गई है. उनके ट्विटर पेज पर लिखा गया है, ‘दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव हैं(Corona)  और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ईश्वर सबकी रक्षा करे – परिवार.’

हाल ही में इनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी आई थी, ‘सांड की आंख’. शूटर दादी चंद्रो तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थीं. चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं. उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. …

Related Articles

Back to top button