Uncategorized

Chhattisgarh: सिंहदेव ने लिया बड़ा फैसला, कहा- जब तक जांच नहीं पूरी होती, तब तक हो मान्यता हो रद्द

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थि​त राजधानी अस्पताल की मान्यता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्री सिंहदेव ने राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया है। (Chhattisgarh) उन्होंने कहा है कि जब तक आगजनी की घटना की जांच पूरी नहीं हो जाती, मान्यता रद्द किया जाए।

(Chhattisgarh) बता दें कि कल ही स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी सेवकों के उपचार के लिए अस्पतालों की सूची जारी की थी, जिसमें राजधानी अस्पताल का नाम शामिल था। स्वास्थ्य विभाग ने सराकरी सेवकों के इलाज के लिए गुरुवार को 87 अस्पतालों की सूची जारी की थी। इस सूची में राजधानी अस्पताल का भी नाम शामिल है। जारी सूची में 37वें नंबर पर राजधानी अस्पताल का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को पंखे में शार्ट सर्किट की वजह से राजधानी अस्पताल में आग लग गई थी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस अस्पताल में कोविड के मरीज भी भर्ती थे। इसके बावजूद सुरक्षा में चूक का सवाल अस्पताल प्रबंधन पर उठा था। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया था।

Related Articles

Back to top button