Protest: हाथों में तख्ती लिए सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर दिया धरना प्रदर्शन

अंबिकापुर। (Protest) भाजपा के प्रदेश आह्वान पर छत्तीसगढ़ में हो रहे करोना कॉल में लगातार मौत की शीला बढ़ती जा रही है जिसको लेकर भाजपा सरगुजा के द्वारा अपने घर में 2 से 5 बजे तक भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
(Protest)इस कोरोना काल में भूपेश सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही भूपेश बघेल समय रहते इस गंभीर बीमारी को समझते तो आज छत्तीसगढ़ में यह परिणाम सामने नहीं आता। (Protest)परंतु मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच चल रही मनमुटाव का नतीजा है कि आज छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू है और सरकार इस बीमारी को कंट्रोल करने में पूरी तरह से विफल है।
इन विफलताओं खिलाफ भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सरगुजा विश्व विजय सिंह तोमर के साथ सैकड़ों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने घरों में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए।