छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: शर्मनाक!प्रदेश की बेटी को 7 बार बेचा गया, आखिर उसने कर ली आत्महत्या, राजनीति से हटकर गंभीरता से लीजिए…पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का एक भयावह मामला सामने आया है। यहां एक 18 साल की युवती को पिछले 7 महीने के अंदर 7 बार बेचा गया। छत्तीसगढ़ से 18 वर्षीय पीड़िता का अपहरण किया गया और उसके बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 7 बार बेचा गया। आखिर में हारकर पीड़िता ने सितंबर के महीने में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने सीधे कांग्रेस पर निशाना साधा है। शर्मनाक!प्रदेश की बेटी को 7 बार बेचा गया,आखिर तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
राजनीति से हटकर इसे गंभीरता से लीजिये। आप चुनाव से पहले 27000 बेटियों के गायब होने की बात करते थे। अब उन्हें वापस लाने 2 साल में सरकार ने क्या प्रयास किए? कितनी बेटियां वापस आई? बताइये