धमतरी
Transfer: अब ट्रैफिक का भार संभालेंगे गगन बाजपेयी..पुलिस विभाग में फेरबदल, एसपी ने जारी किया आदेश
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Transfer) जिले के एसपी द्वारा पुलिस विभाग के कुछ प्रभारियों का फेरबदल किया गया है जिसमें अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कालम नंबर 4 में दर्शित नवीन पदस्थापना स्थल पर आगामी आदेश प्रयत्न तक पदस्थ किया गया है।
(Transfer) जहां निरीक्षक विनोद कतलम थाना प्रभारी मगरलोड से रक्षित केंद्र धमतरी, निरीक्षक प्रणाली वैद्य थाना प्रभारी अजाक से थाना प्रभारी मगरलोड, (Transfer) निरीक्षक गगन बाजपाई प्रभारी नक्सल सेल से प्रभारी यातायात, निरीक्षक सत्य कला रामटेके प्रभारी यातायात थाना प्रभारी अजाक भेजा गया.