धमतरी

Dhamtari: 6 लाख ले उड़े चोर, शराब दुकान में शटर तोड़कर चोरी, मुर्गी फार्म की बिजली को काटकर दिया अंजाम

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के नगर पंचायत मगरलोड के देशी शराब दुकान में चोरों ने लूट को अंजाम दिया है। जहां उन्होंने देशी शराब दुकान का शटर तोड़कर गल्ला को उठा कर ले गये है।

Bemetara: पक्षी महोत्सव का समापन समारोह: शामिल होंगे सीएम, अब देश नहीं विदेशों में भी गिधवा-परसदा की पहचान

(Dhamtari) जानकारी के अनुसार गल्ले में लगभग 6 लाख रुपये थे। बताया जा रहा है कि पूरी घटना बीती रात 1 बजे की है, चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले शराब दुकान के पास में लगे मुर्गी फार्म की बिजली को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

YOU TUBE पर छत्तीसगढ़ी गाने ने मचाया धमाल.. हजारों यूजर्स की जबान पर चढ़ा….अनुराग शर्मा के सुमधुर सुर में ‘कोन जनी’….नवोदित कलाकार अभिषेक की शानदार प्रस्तुति

(Dhamtari)  वहीं जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर मगरलोड पुलिस टीम धमतरी सायबर सेल की टीम और पुलिस अधीक्षक धमतरी पहुंचे हुए है बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

बता दे कि पिछले दिनों रावां के शराब दुकान में भी चोरी हो चुकी है। जहां पर चोरों ने 14 लाख से भी ज्यादा के रकम पर हाथ साफ कर दिया था और उसका अभी तक पता नही चल पाया है।

Related Articles

Back to top button