विशेष

Budget 2021: Modi सरकार के बजट से शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स 47 हजार के पार

नई दिल्ली। (Budget 2021) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 934अंक की बढ़त लिए 47,220.10 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13,842 अंक पर कारोबार कर रहा है.

Budget 2021: 3 तीन साल के भीतर 7 टेक्सटाइल पार्क बनकर होंगे तैयार, बजट में ऐलान

(Budget 2021) सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का रुख रहा. बजट में आत्मनिर्भर भारत, कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को गति देने के उपाय जैसी उम्मीदों के चलते निवेशकों में लिवाली की धारणा रही. (Budget 2021) इस दौरान सेंसेक्स ने 46,777.56 अंक के उच्चतम और निफ्टी ने 13,773.80 अंक के उच्च स्तर को छुआ.

Budget 2021: 3 तीन साल के भीतर 7 टेक्सटाइल पार्क बनकर होंगे तैयार, बजट में ऐलान

इन कंपनियों में है तेजी

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 19 में बढ़त रही. वहीं निफ्टी में भी हालात कमोबेश समान ही रहे. यहां 50 में से 35 कंपनियों के शेयर में तेजी रही.

Budget 2021 आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान

इंडसइंड बैंक का शेयर 7.32 प्रतिशत चढ़ा

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. यह 7.32 प्रतिशत तक चढ़ गया. इसी तरह निफ्टी पर भी बैंक का शेयर 6.77 प्रतिशत के लाभ में रहा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button