विशेष

Budget 2021: डिजिटल जनगणना से लेकर देश को मिला 100 सैनिक स्कूल, पढ़िए बजट की खास बात

नई दिल्ली। (Budget 2021) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman)  लोकसभा (Lokshabha) में बजट भाषण पढ़ रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को लॉन्च करेगा. गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा.

Budget 2021 आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान

(Budget 2021)  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने ऐलान किया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक टर्बियूनल बनाया जाएगा, जो कंपनियों के विवादों का जल्द निपटारा करेगा. (Budget 2021)  आगामी जनगणना पहली डिजिटल जनगणना होगी.

Budget 2021: 3 तीन साल के भीतर 7 टेक्सटाइल पार्क बनकर होंगे तैयार, बजट में ऐलान

देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)  ने ऐलान किया कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है.

अनुसूचित जातियों के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान

वित्त मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति (scheduled caste) के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. इसी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को काम मिल सके. इसी में भारत और जापान मिलकर भी एक प्रोजेक्ट को चला रहे हैं.

Related Articles

Back to top button