Farmer Protest: किसान आंदोलन को समर्थन, अवार्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन जा रहे थे 30 खिलाड़ी, पुलिस ने रोका
नई दिल्ली। (Farmer Protest) कृषि बिल कानून के खिलाफ किसानों दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं, और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के दिग्गजों का समर्थन मिल रहा है. अब 30 पूर्व और मौजूद खिलाड़ियों ने अपना सम्मान लौटाने की बात कही है. अवार्ड के साथ सभी खिलाड़ी राष्ट्रपति भवन मार्च कर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
CM ने कहा- गांव को स्वावलंबी बनाने में अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन करें पंचायत प्रतिनिधि
(Farmer Protest) गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में कुछ दिनों पहले ही इस तरह अवॉर्ड वापसी की शुरुआत हुई थी. (Farmer Protest) सबसे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण सम्मान लौटाया, उसके बाद कुछ लेखकों की ओर से साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाया गया.
Accident: लाशें लेकर आई बारात, मातम में बदली शादी, पानी भरे गड्ढ़े में पलटी इनोवा, 3 की मौत
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने जमाया डेरा
आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर लंबे वक्त से किसानों ने डेरा जमाया हुआ है. अबतक किसान और सरकार के बीच पांच राउंड की बात हो गई है लेकिन किसान कानून वापस लेने पर अड़े हुए हैं. अब किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद रहेगा. उसके बाद बुधवार को किसानों और सरकार में फिर