छत्तीसगढ़

43 लाख रुपए के 9 कुख्यात इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सुरक्षाबलों पर हुए हमले में रह चुके हैं शामिल


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को 43 लाख रुपए के 9 कुख्यात इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया . सरेंडर करने वाले नक्सली
सरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल रहे हैं. इन नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए दिए जाने के साथ सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा. पिछले साल बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. इस क्षेत्र में सुकमा समेत सात जिले आते हैं.

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि दो महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. वे माओवादी विचारधारा की खोखली, अमानवीय और संगठन के भीतर चल रही अंदरूनी कलह से निराश हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार की ‘नियाद नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं. 

इस योजना का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को सुगम बनाना है. सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और अंदरूनी इलाकों में पुलिस शिविरों की स्थापना के कारण वरिष्ठ नक्सली पीछे हट गए हैं. माओवादियों की प्लाटून संख्या 24 के कमांडर रनसाई उर्फ ​​ओयम बुस्का (34) और पीएलजीए बटालियन संख्या 1 के कंपनी विंग के सदस्य प्रदीप उर्फ ​​राववा राकेश (20) पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था.

Related Articles

Back to top button