Chhattisgarh
Chhattisgarh: खरसिया अपहर कांड: छत्तीसगढ़ CMO के ट्वीट पर सीएम का ट्वीट…..टीम ने किया बहुत अच्छा काम….

रायगढ़। (Chhattisgarh) खरसिया अपहरकांड में पुलिस ने 8 से 9 घंटे के भीतर मासूम को अपहरकर्ताओं के चंगूल से छुड़ाने में कामयाब रही। साथ ही आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। रायगढ़ पुलिस की सफलता को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायगढ़ एसपी और आईजी को बधाई दी।

(Chhattisgarh) इसको लेकर सीएमओ छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर लिखा कि सक्रियता और शीघ्र कार्रवाई नवा छत्तीसगढ़ सरकार की सार है। (Chhattisgarh) जिस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि टीम ने बहुत अच्छा काम किया..इसे ऐसे बनाए रखे….
