ITBP के 21 जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

राजनांदगांवITBP के 21 जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. सभी को खैरागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक मलैदा कैंप जो कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर है. यहां ITBP और सीएफ के जवान भी तैनात है. बताया जा रहा है कि परसो यानी कि बुधवार को सर्चिग पर निकलने से पहले जवानों ने नानवेज खाना खाया था. इसके बाद सर्चिंग पर निकल गए. गुरुवार की सुबह जवान जब सर्चिंग से वापस लौटे तो पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत होने लगी. सभी ने मेडिसीन लिया. लेकिन कोई असर नहीं दिखा. जिसके बाद सभी खैरागढ़ अस्पताल पहुंचे. जहां उनका उपचार जारी है। बीएमओ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम मलैदा कैंप पहुंची है। जहां अन्य जवानों की पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version