छत्तीसगढ़क्राईम

दिवाली की रात रायपुर में मर्डर, बियर की बोतल और पेचकस से हमला कर उतरा मौत के घाट

रायपुर। दिवाली की रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पूरा विवाद जुआ खेलने के दौरान हार जीत को लेकर हुआ. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में एक युवक के निर्मम तरीके से हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि वहां जुआ खेल में हार जीत को लेकर लड़कों में आपस में विवाद हुआ। इस दौरान संजय यादव(35) नाम के युवक पर तीन-चार लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़कों ने पेचकस और बियर की बोतल से उसके सीने में और पेट में वार किया। इस दौरान उसके भी भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन, आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस हमले में संजय यादव बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए है परिजनों ने पुरानी बस्ती थाना का घेराव कर दिया। फिलहाल इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Related Articles

Back to top button