छत्तीसगढ़

14 साल का बालक फाँसी के फंदे पर लटका मिला, दिमागीय रूप से था कमजोर

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के छुरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी का 14 वर्षीय बालक नाम रूपेश कुमार यादव पिता नंदकुमार यादव दिमाकीय रूप से कमजोर था । आये दिन वह कही न कही घर से दूर चले जाता था ।

वही आज सुबह से ही घूमने जा रहा हू करके निकला था । जहाँ आज दोपहर में जतमई घाटी में जो घटारानी जाने का रास्ता है उसी जंगल मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है । वही मौके पर उसकी मौत होना बताया जा रहा है। इस मामले में छुरा पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button